गाजीपुर। छात्रो मे फिटनेस और खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण युवा मामले एवं खेल मंत्रालाय भारत सरकार के तत्वाधान मे फिट इण्डिया मिशन द्वारा देश के विद्यालयो हेतु फिट इण्डिया क्विज लांच किया गया है तथा प्रतियोगिता मे स्टेट राउण्ड मे विजेता व उप विजेता एवं क्विज प्रतियोगिता के विभिन्न राउण्ड में प्रतिभागी शिक्षक, प्रधानाचार्य तथा अभिभावकों को नगद पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।
फिट इण्डिया क्विज प्रतियोगिता हेतु पंजीकरण समाप्ति का दिनांक 30 सितम्बर 2021 है। जिसमें प्रारम्भिक राउण्ड 29 अक्टूबर 2021 से प्रारम्भ होगा तथा स्टेट राउण्ड 01 दिसम्बर 2021 से प्रारम्भ होकर 31 दिसम्बर 2021 को समाप्त होगा। नेशनल राउण्ड जनवरी/फरवरी 2022 से प्रारम्भ होगा।
जिला विद्यालय निरीक्षक डा0 ओ0पी राय ने समस्त प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या, राजकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त/वित्तविहीन, उ0मा0वि0/इण्टर कालेज/बालक/बालिका को पत्र प्रेषित बताया है कि फिट इण्डिया मिशन, भारतीय खेल प्राधिकरण , युवा मामले एंव खेल मंत्रालय भारत सरकार की गाइड लाइन मे वर्णित निर्देशो को व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए अधिक से अधिक स्वंय, छात्र/छात्राएं एवं अभिभावकों को प्रतियोगिता मे प्रतिभाग कराने हेतु निर्धारित वेबसाइट [email protected] पर पंजीकरण कराते हुए इसकी सूचना कार्यालय के पटल सहायक उजागिर राम शिविर सहायक के मो0न0/व्हाट्सप न0 7084000753 पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे।