
जमानियां। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा मंगलवार को घोषित कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणामों में जमानियां क्षेत्र के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। दोपहर में कक्षा 12वीं और उसके कुछ घंटों बाद कक्षा 10वीं के परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए, जिसके बाद क्षेत्र के विद्यालयों में खुशी का माहौल छा गया। मेधावी
छात्र-छात्राओं ने अपनी उत्कृष्ट प्रदर्शन से क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
सन शाइन पब्लिक स्कूल, कसेरा पोखरा जमानियां के कक्षा 10 के छात्र विशाल सिंह ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया। इसी कक्षा में तृषा सिंह और आयुष कुमार सिंह ने 96.8 प्रतिशत, अंकित कुमार मौर्य ने 96.4 प्रतिशत, विमलेश कुमार मौर्य और आयुषी मौर्य ने 96-96 प्रतिशत, जबकि अक्षय यादव और अरुण कुमार यादव ने 95.6 प्रतिशत अंक अर्जित किए। विद्यालय के कुल 21 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
कक्षा 12वीं में भी सन शाइन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विज्ञान वर्ग (PCM) में हरिओम सिंह ने 93.6 प्रतिशत, प्रिया गुप्ता ने 93.2 प्रतिशत और वाणिज्य वर्ग में ऋतिका कुमारी ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में शीर्ष स्थान प्राप्त किया।
सेंट्रल पब्लिक स्कूल, जमानियां में इंटरमीडिएट स्तर पर राजू यादव ने 88.6 प्रतिशत, निलेश पांडेय ने 84 प्रतिशत और शुभम राय ने 83.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। हाईस्कूल में नैसी शर्मा ने 95 प्रतिशत, तन्नुप्रिया यादव ने 93 प्रतिशत और काजल यादव ने 90 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।
एसएस देव पब्लिक स्कूल, हेतिमपुर में इंटरमीडिएट में वर्तिका ने 94.2 प्रतिशत, साहित्य ने 91 प्रतिशत और रितेश यादव ने 87.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। हाईस्कूल में लकी चंद मौर्या ने 95.4 प्रतिशत, रिफत खान ने 95 प्रतिशत, साल्वी जायसवाल ने 93.8 प्रतिशत, रौशनी सिंह ने 93.6 प्रतिशत, हिमांशु यादव ने 91.4 प्रतिशत, साक्षी शर्मा ने 91.2 प्रतिशत, अनुष्का तिवारी ने 90.4 प्रतिशत और अंजली ने 90.2 प्रतिशत अंक हासिल किए।
ब्लॉसम एकेडमी स्कूल, जीवपुर में इंटरमीडिएट में आशुतोष राय ने 93 प्रतिशत, शशांक राय ने 91 प्रतिशत और नेहा सिंह ने 90 प्रतिशत अंक अर्जित किए। हाईस्कूल में निखिल गुप्ता ने 91 प्रतिशत, अंशिका यादव ने 92 प्रतिशत और संजना राय ने 86 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
डिवाइन ग्लोबल स्कूल, हरपुर में हाईस्कूल के छात्र विद्या कुमार ने 93 प्रतिशत और सुगंध यादव ने 92.9 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। एसआरएनएसएस पब्लिक स्कूल, बरुईन में इंटरमीडिएट में टिंकल सिंह ने 85.6 प्रतिशत और टिंकल सिंह ने 83.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। हाईस्कूल में अनुराग कुमार ने 94 प्रतिशत, प्रिया सिंह ने 92 प्रतिशत और स्वेता सिंह ने 88.4 प्रतिशत अंक हासिल किए।
इन सभी विद्यालयों के प्रबंधकों, जिनमें अमित कुमार सिंह, रेशु जालान, सुभाष चंद्र कुशवाहा, प्रकाश यादव, कृष्णानंद राय, रणविजय सिंह और उपेंद्र सिंह शामिल हैं, ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को उनकी इस शानदार उपलब्धि पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं व्यक्त कीं। सीबीएसई बोर्ड द्वारा 13 मई 2025 को घोषित इन परीक्षा परिणामों ने एक बार फिर जमानियां क्षेत्र की शिक्षा के स्तर को ऊंचा साबित किया है। विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत और शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन के परिणामस्वरूप यह शानदार सफलता मिली है, जिस पर अभिभावकों और शिक्षकों ने गर्व व्यक्त किया है।