गाजीपुर। राइफल क्लब परिसर मे सरकार के सफलता पूर्वक साढे चार वर्ष पूर्ण होने तथा प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं तथा सरकार द्वारा किये गये कार्यो यथा मुफ्त बैक्सीन, मुफ्त राशन, मुफ्त इलाज, चार लाख युवाओं को नौकरी, एक्सप्रेस, एयरपोर्ट, मिशन रोजगार, ओ0डी0ओ0पी0 सहित ‘‘सबका साथ-सबका विकास विश्वास एवं इरादे नेक-काम अनेक विषयक प्रदर्शनी का समापन मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता ने इस अवसर पर उन्होने प्रदर्शनी का अवलोकन कर सरकार की विभिन्न लाभपरक योजनाओ के विषय मे जानकारी देते हुए सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना की।
ज्ञातव्य है कि यह तीन दिवसीय प्रदर्शनी सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग उ0प्र0 लखनऊ के माध्यम से राइफल क्लब सभागर में 20 सितम्बर से 22 सितम्बर 2021 तक लगाई गयी थी। इस प्रदर्शनी में सरकार के सफलता पूर्वक साढे चार वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओ को चित्र के माघ्यम से प्रदर्शित किया गया था। प्रदर्शनी में उपस्थित लोगो ने सरकार की योजना को देखा एवं सरकार के कार्याे की सराहना भी की। समापन अवसर पर अपर जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार, भारी संख्या में आमजनमानस एवं मीडिया कर्मी उपस्थित थे।