गाजीपुर। बुद्धवार को पूर्वाह 11:30 बजे मुख्यमंत्री, 3040 द्वारा गूगल मीट एप के माध्यम से TOD भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित “आपदा राहत सहायता योजना के अंतर्गत बोर्ड में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को हित लाग वितरण एवं “उत्तर प्रदेश स्टेट सोशल सिक्योरिटी बोर्ड (UPSSB.IN) पोर्टल का उद्घाटन किया गया। UPSSD.IN पोर्टल के माध्यम से उOप्रO के सभी प्रकार के असंगठित निर्माण श्रमिक/श्रमिक अपना पंजीयन कराकर संचालित योजनाओं का लाभ उठा सकते है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री, उ0प्र0 द्वारा विभिन्न जनपदों के लाभार्थी श्रमिकों से वर्चुअल संवाद किया गया। जिलाधिकारी के निर्देश पर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे कासिमाबाद स्थित कंस्ट्रक्शन साइट पर यूपीडा द्वारा वीडियो स्वीस, कैमरा, माइकोफोन, कंप्यूटर, एवं श्रमिकों के बैठने, साथ ही अच्छी इण्टरनेट की उचित प्रबंध किया गया था।
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने श्रम प्रवर्तन अधिकारी लईक अहमद को निर्देशित किया कि UPSSB.IN पोर्टल पर योजनांतर्गत आच्छादित असंगठित क्षेत्र के प्रमिकों का पंजीयन कराना सुनिश्चित करें। श्रम प्रवर्तन अधिकारी लईक अहमद द्वारा बताया गया कि आज मुख्यमंत्री द्वारा असंगठित बोर्ड का उद्घाटर किया गया है. जिसके अंतर्गत प्रदेश के 1 करोड़ श्रमिकों का आच्छादन किया जायेगा। असंगठित बोर्ड के अंतर्गत श्रमिकों को दो योजनाओं का हित लाभ रूपये 2 लाख तक का दुर्घटना बीमा और आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत रूपये 2 लाख तक की चिकित्सा सुविधा प्रदान की जायेगी। इस अवसर पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह द्वारा बोर्ड की संचालित “आपदा राहत सहायता योजना के अंतर्गत बोर्ड में पंजीकृत 5 निर्माण श्रमिकों को संकेतिक रूप से हित लाभ वितरण का प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह, कासिमाबाद के उप जिलाधिकारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी लईक अहमद श्रम विभाग के वरिष्ठ सहायक जितन्द्र सिंह, सुभाष राम. अखिलेश चौहान, आदि उपस्थित रहे।