मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का लक्ष्य निर्धारित

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का लक्ष्य निर्धारित

गाजीपुर। जिलाधिकारी एम.पी.सिंह ने समस्त खण्ड विकास अधिकारी, गाजीपुर एवं अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत/नगर पालिका परिषद गाजीपुर पत्र प्रेषित कर निर्देशित किया है कि राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जनपद में लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

जिसमें 16 ब्लाको में प्रति ब्लाक 100 जोड़ों, नगर पालिका परिषद गाजीपुर में 100, नगर पालिका मुहम्मदाबाद 50, नगर पालिका जामानियॉ में 50 जोड़ों शादी एवं समस्त नगर पंचायत में 25-25 जोड़ों की शादी विवाह का लक्ष्य निर्धारित करते हुए कुल जनपद में 1925 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होने बताया कि वैवाहिक कार्यक्रम दिनांक 05.12.2021 को निर्धारित किया गया। उक्त निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष पात्र जोड़ों का रजिस्टेªशन/आवेदन पत्र दिनांक 25.11.2021 तक विकास खण्डों /नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत में जमा करने हेतु निर्देशित किया गया था, परन्तु अभी तक लक्ष्य के सापेक्ष बहुत ही कम जोड़ों की सूचना विकाख खण्डों से प्राप्त हुयी है, जो अत्यंत खेद जनक हैं। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि 03 दिसंबर तक निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष पात्र जोड़ों की सत्यापित सूची निर्धारित प्रारूप पर साफ्ट एवं हार्डकापी में जिला समाज क्लयाण कार्यालय के ई-मेल [email protected] पर अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।