गंगा के तटवर्ती इलाकों का मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने किया निरीक्षण

गंगा के तटवर्ती इलाकों का मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने किया निरीक्षण

जमानियां। गंगा के जल स्थल में लगातार हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए पशु पालका विभाग के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने तटवर्ती इलाकों का जायजा लिया और पशुओं के टीकाकरण सहित पशुपालको से पशुओं को बाढ़ संबंधित हो रही परेशानी के बारे में जानकारी ली।

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ शिव कुमार रावत ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र जगदीशपुर‚ ताजपुर मांझा‚ राघोपुर आदि गांव का निरीक्षण किया। इस दौरान पशु पालक विभाग के कर्मचारियों को गलाघाेटू का टीकाकरण करने के साथ ही इन क्षेत्रों में कृमिनाशक दवा का वितरण अपने सामने शुरू कराया। इसके साथ ही उन्होंने पशु पालक विभाग की प्रभारी सहित अन्य कर्मचारियों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगातार भ्रमण कर आवश्यकतानुसार पुशुओं का टीकाकरण सहित दवा का वितरण करने का निर्देश दिया। इस दौरान स्वम उन्होंने कई पशुओं काे देखा और दवा दी। इस अवसर पर दिनेश यादव‚ निलेश मौर्या‚ सतेन्द्र कुमार‚ संजीव सिंह‚ मनोज यादव आदि मौजूद रहे।