डिवाइन ग्लोबल स्कूल : वार्षिकोत्सव पर बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

डिवाइन ग्लोबल स्कूल : वार्षिकोत्सव पर बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

जमानियाँ (गाजीपुर)। नगर के हरपुर स्थित अग्रणी शिक्षण संस्थान डिवाइन ग्लोबल स्कूल में शनिवार को वार्षिकोत्सव “नवरस-2024”  का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम में 800 बच्चों ने प्रतिभाग करके विभिन्न वाद यन्त्रों की जुगल बंदी से देश व समाज की बहुरंगी छवि को निखार कर अपनी प्रस्तुति से प्रतिभा का लोहा मनवाया।  

नृत्य करती छात्राएं


कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमान मिस्टर एज़ाज़ अहमद IAS व कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जमानियां उप जिलाधिकारी श्री अभिषेक कुमार व विद्‍यालय के प्रबंधक प्रकाश यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। तत्पश्चयात बच्चों द्वारा सरस्वती वन्दना प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। बच्चों के द्वारा एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया और विद्‍यालय का वार्षिक रिर्पोट अभिभावकों के समक्ष प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में छात्र व छात्राओं ने स्वागत गान‚ नृत्य व विभिन्न वाद यंत्रों के समागम से प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम दर्शकों को भाव विभोर कर दिया वही नृत्य व अभिनय के द्वारा पर्यायवरण को बचाने व मोबाइल के दुरपयोग से होने वाले खतरों से लोगों को जागरूक किया गया वही नृत्य व गीत के माध्यम से समाज में व्याप्त बुराईयों पर जोरदार चोट करते हुए समाज को जोड़ने का संदेश दिया।

बच्चों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति व भोजपुरी गीत सभी को आत्म मुग्ध कर दिया वही बच्चों ने अपने कौशल का प्रदर्शन कर सभी को दॉतों तले अंगुली दबाने के लिए मजबूर कर दिया।  मुख्य अतिथि एसडीएम अभिषेक कुमार ने कहा कि ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र के बच्चों को बेहतर शिक्षा से उनके प्रतिभा में निखार लाकर उच्च शिखर पर पहुँचाने के लिए विद्यालय प्रबन्धन बधाई का पात्र है। बच्चों को अभिरुचि के अनुसार शिक्षा प्रदान करना विद्यालय का दायित्व है और इसका निर्वहन विद्यालय बखूबी ढंग से किया है। यह जनपद साहित्यकारों व विद्वानों का रहा है। यहाँ के रचनाकार देश में ही नहीं राष्ट्रीय फलक पर भी अपनी पहचान बना चुके है। उत्तम शिक्षा के द्वारा यह जनपद सदैव ही अपना पहचान बनाने में अग्रणी रहा है।  बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य व नाटक उनकी उन्नत प्रतिभा को प्रदर्शित किया तो चित्रकला के द्वारा बच्चों ने पर्यायवरण, ज्ञान-विज्ञान सहित जीवन के वास्तविकता का दर्शन कराया।


विद्यालय के प्रबंधक प्रकाश यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि बहुत कम समय में ज्ञान-विज्ञान सहित अन्य क्षेत्रों में बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन विद्यालय को अग्रणी बनाने महती भूमिका निभाया है। बच्चों के शैक्षिक विकास हेतु समय-समय पर अभिभावक एवं अध्यापकों की संयुक्त बैठकें आयोजित कराकर बच्चों की प्रगति पर विचार-विमर्श करते हुए उनमें उन्नत गुणों को विकसित करने का प्रयास किया जाता है। कार्यक्रम में स्थानीय गणमान्य व्यक्ति, अभिभावक और क्षेत्रीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। डिवाइन ग्लोबल पब्लिक स्कूल ने अपने बेहतरीन आयोजन से यह सिद्ध कर दिया कि यह क्षेत्र में शिक्षा के साथ-साथ संस्कार और प्रतिभा को बढ़ावा देने में भी अग्रणी है।