गाजीपुर के जमानियां स्थानीय क्षेत्र स्थित सनशाइन पब्लिक स्कूल में शनिवार को वीनस हाउस, मार्स हाउस, मर्करी हाउस और ज्यूपीटर हाउस के बीच इंटर हाउस सोलो डांस प्रतियोगिता आयोजित की गई। तथा इंटर हाउस एकल नृत्य प्रतियोगिता सब जूनियर वर्ग के लिए प्राप नृत्य जूनियर वर्ग के लिए भांगड़ा नृत्य और वरिष्ठ वर्ग के लिए शास्त्रीय नृत्य जैसी थीम पर आधारित रहा। इस प्रतियोगिता में प्रत्येक हाउस के प्रतिनिधि विद्यार्थियों ने भाग लिया। बताया जाता है। की एकल नृत्य प्रतियोगिता शुरू करने से पहले सांता क्लाज ने छोटे बच्चों को टाफी और चाकलेट का वितरण किया गया। इस दौरान स्कूल के छात्रों ने क्रिसमस उत्सव के लिए क्रिसमस ट्री और झोपड़ी तैयार की और क्रिसमस उत्सव को धूमधाम से मनाया गया। संस्थापक सर्वानंद सिंह, अध्यक्ष चंद्र शेखर सिंह, प्रबंधक अमित कुमार सिंह, प्राचार्य शैलेंद्र कुमार सिंह, एचओडी प्राइमरी विंग श्रीमती पूजा सिंह मौजूद रही। उक्त मौके पर सब जूनियर केटेगरी में चैतन्या सिंह, वीनस हाउस को प्रथम स्थान मिला। विधि बिंद्रा ज्यूपिटर हाउस को द्वितीय तथा काशिफा खातून को तृतीय स्थान मिला। इसी तरह अन्य को भी प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाकर खुश नजर आए। इस अवसर पर निर्णायक मंडल में बलवंत सिंह, पूनम सिंह, ज्योति गुप्ता रहे। तथा इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक श्री विजय सिंह, जय प्रकाश सिंह, कामरान खान, सदरे आलम अंसारी आदि शिक्षक मौजूद रहे। ठीक इसी तरह मोहल्ला लोदीपुर स्थित सत्यम इंटरनेशनल स्कूल के परागण में क्रिसमस का त्योहार बहुत ही हर्षोल्लाह से मनाया गया। इस दौरान बच्चों ने अनेक सांस्कृतिक प्रोग्राम का प्रदर्शन किया और जिसमें लोगों को यह संदेश दिया कि वह अपनी सोच को बदलें सोच बदलेंगे। तभी दुनिया बदलेंगे। तथा जिंगल बेल के म्यूजिक पर क्लास नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस दौरान बताया गया की कक्षा 1 से 4 तक के बच्चों ने शानदार नृत्य का प्रदर्शन किया। कक्षा नर्सरी से कक्षा 9 के बच्चों ने भाग लिया।क्रिसमस हार्ट ,क्रिसमस ट्री, स्नोमैन ,सांता क्लॉस बनाकर अपने हुनर का प्रदर्शन किया। स्कूल के प्रबंधक सत्य प्रकाश मौर्य ने बताया कि खेलकूद और प्रतियोगिता से बच्चों के मस्तिक का विकास होता है। उन्होंने छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।
पोस्ट आपको पसंद आ सकती है
Posted inकार्यक्रम / बैठक / गोष्ठी ⁄ शिविर
संत मेरी स्कूल में किड्स फेस्ट का भव्य आयोजन, बच्चों ने दिए सामाजिक संदेश
Posted by
By
विशेष संवाददाता
23-11-2024
Posted inकार्यक्रम / बैठक / गोष्ठी ⁄ शिविर
सन शाइन पब्लिक स्कूल में मातृशक्ति पर वार्षिकोत्सव “आगाज” का आयोजन
Posted by
By
विशेष संवाददाता
19-11-2024
Posted inखबर ⁄ समाचार
Posted inखबर ⁄ समाचार
डिवाइन ग्लोबल स्कूल : वार्षिकोत्सव पर बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
Posted by
By
ब्यूरो
17-11-2024