गाजीपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा जनपद के स्वास्थ्य केंद्रों के निरीक्षण के क्रम में शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद का निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण के दौरान डॉ के के वर्मा भी मौजूद रहे। निरीक्षण के समय इस केंद्र के सभी डॉ और कर्मचारी उपस्थित मिले। लेकिन वहां की साफ सफाई की व्यवस्था और वार्ड के रखरखाव से असंतुष्ट दिखे।
एसीएमओ डॉ केके वर्मा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम वे लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहमदाबाद पहुंचे जहां पर चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष राय के साथ अन्य चिकित्सक व कर्मचारी मौजूद रहे। लेकिन पूरे अस्पताल परिसर में जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ था। मरीजों के बैठने की समुचित जगह नहीं था। इसके अलावा वार्ड की व्यवस्था भी पूरी तरह से अस्त-व्यस्त रही। जिसके लिए सीएमओ ने चिकित्साधिकारी को 10 दिन के अंदर व्यवस्था सुधारने का निर्देश दिया है । इसके पश्चात महिला चिकित्सालय मोहमदाबाद पहुंचे और यहाँ भी गंदगी का अंबार मिला। वार्ड मे बेड पर बेडशीट नहीं मिली और जो मिला भी वह फटा पुराना था। जिसको लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा व्यवस्था में सुधार करने का अल्टीमेटम दिया गया।