
जमानियां। नगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ रुद्रकांत सिंह के स्पष्टीकरण से संतुष्ठ होकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने चेतावनी के साथ जुलाई माह का वेतन निर्गत करने का आदेश दे दिया।
ज्ञात हो कि तत्कालीन मुख्य चिकित्साधिकारी ने 13 जुलाई 2021 को डॉ रुद्रकांत सिंह को स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी के पद से हटा दिया गया था। जिसके बाद उन्हें पीएचसी पर एक चिकित्सक के रूप में कार्य करने का निर्देश दिया था तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा के डॉ रविरंजन को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमानिया का प्रभारी नियुक्त किया। नियुक्ति के बाद डॉ रविरंजन को पूर्व प्रभारी डॉ रूद्रकांत सिंह ने पद का प्रभार हस्तगत नहीं किया। जिस पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने आदेश के अवहेलना करने को लेकर उनका वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया था और नवनियुक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ रविरंजन को समस्त प्रभार अभिलंब हस्तगत करने के निर्देश दिया था। इसके साथ ही मुख्य चिकित्साधिकारी ने इसका स्पष्टीकरण भी दो दिनों के अंदर मांगा। जिसका स्पष्टीकरण देने के बाद भविष्य के लिए कठोर चेतावनी देते हुए डॉ रूद्रकांत सिंह का वेतन निर्गत करने का निर्देश दिये गये है।