गाजीपुर के जमानियां स्थानीय कोतवाली पुलिस द्वारा स्थानीय बैंक शाखाओं की औचक निरीक्षण किया। तथा सामने खड़े वाहनों को भी चेक किया एवं अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों का भी जांच कराते हुए बैंक कर्मियों को सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। बताया जाता है। की चोर उच्चको की धड़ पकड़ के लिए तथा अपराधियों पर नकेल कसने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीओ विधि भूषण मौर्य तथा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्याम जी यादव मय पुलिस कर्मियों के साथ स्थानीय बैंकों का मंगलवार को निरीक्षण किया। अपराध रोकने की दृष्टि से स्टेट बैंक, यूनियन बैंक पहुंच कर बैंक में संचालित सीसीटीवी कैमरे को देखा। साथ ही बैंक में लगे सायरन को भी चेक किया इस दौरान मौके पर सुरक्षा गार्ड से जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने बैंक कर्मचारियों को अपराध रोकने की दृष्टि से किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। इसके बाद बाहर सुरक्षाकर्मी न मिलने पर उन्होंने बैंक प्रबंधक से सुरक्षाकर्मी को तैनात करने के दिशा निर्देश दिए। इस दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्याम जी यादव ने सीसीटीवी कैमरा व सायरन को भी देखा तथा बैंकों पर तैनात पुलिस कर्मियों से पूछताछ की। तथा बैंक के अंदर अनावश्यक रूप से घूमने वाले व्यक्तियों को फटकार लगाई। उन्होंने बताया कि बैंकों की चेकिग अपराध रोकने की दृष्टि से की जा रही है। तथा सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। उक्त मौके पर बैंक मैनेजर अभिषेक गौरव को आने वाले उपभोक्ताओं की समस्या समय रहते निदान किए जाने को निर्देशित किया। बताया जाता है। की मंगलवार को एन एच 24 रोड स्थित एसबीआई, यूबीआई शाखा पहुंच कर औचक निरीक्षण की। इस बाबत बैंक मैनेजर अभिषेक गौरव ने बताया कि बैंक आए जरूरतमंद लोगों को सरकारी की ओर से संचालित योजनाओं के तहत रोजगार लोन तक उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसे लेकर पुलिस अधिकारियों बराबर बैंकों का निरीक्षण किया जा रहा है।
पोस्ट आपको पसंद आ सकती है
Posted inकार्यक्रम / बैठक / गोष्ठी ⁄ शिविर
संत मेरी स्कूल में किड्स फेस्ट का भव्य आयोजन, बच्चों ने दिए सामाजिक संदेश
Posted by
By
विशेष संवाददाता
23-11-2024
Posted inकार्यक्रम / बैठक / गोष्ठी ⁄ शिविर
सन शाइन पब्लिक स्कूल में मातृशक्ति पर वार्षिकोत्सव “आगाज” का आयोजन
Posted by
By
विशेष संवाददाता
19-11-2024
Posted inखबर ⁄ समाचार
Posted inखबर ⁄ समाचार
डिवाइन ग्लोबल स्कूल : वार्षिकोत्सव पर बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
Posted by
By
ब्यूरो
17-11-2024