गाजीपुर के जमानियां में पुलिस अधीक्षक के हाथों से सीओ कार्यालय का जीर्णोद्वार के बाद कार्यालय का फीता काटकर किया उद्घाटन। बताया जाता है। की 27 दिसंबर की शाम को पुलिस अधीक्षक ओमबीर सिंह सीओ जमानियां कार्यालय पहुंच कर ओमवीर सिंह सबसे पहले जीर्णोद्धार किया। उसके बाद सीओ कार्यालय का कार्यालय फीता काटकर उद्घाटन की। इसके बाद महोदय द्वारा मय पुलिस कर्मियों के साथ नए साल के मद्देनजर पांडेय मोड़ तक सड़क तक पैदल गश्त किया। इसके बाद थाना के सभी चौकीदारों को शाल टार्ज वितरण किया। महिला हेल्पडेस्क, कार्यालय,मेस व बैरकों का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत चौधरी के अलावा क्षेत्राधिकारी विधिभूषण मौर्य, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्याम जी यादव, संतोष कुमार, राजीव कुमार त्रिपाठी रेवतीपुर, अशोक कुमार मिश्र गहमर, भूपेंद्र कुमार नगसर हाल्ट, पुलिस चौकी इंजार्च बालेंद्र कुमार, अरविंद कुमार, संदीप कुमार, आनंद भारती, सुरेश कुमार मौर्य सुनील कुमार आदि के साथ अरुण कुमार, मोहम्मद शाहिद के अलावा क्षेत्रीय ग्रामीण मौजूद रहे। बताया जाता है। की गाजीपुर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह बुधवार को क्षेत्राधिकारी जमानियां के कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे। इसके पहले थाना कोतवाली जमानियां के सभी चौकीदारों को शाल टॉर्च और साफा वितरण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस कर्मी निष्पक्ष ढंग से कार्यवाही करने के लिए तैयार रहे। आम जनमानस को किसी तरह की परेशानी ना हो। इसके पहले पुलिस कर्मी ईमानदारी से अपना कार्य कर लें।