गाजीपुर के जमानियां क्षेत्राधिकारी विधि भूषण मौर्य ने आगामी दिनों में होली, शब-ए-बारात, रमजान, नवरोज, चैत्र नवरात्र, राम नवमी आदि पर्व-त्योहार के शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने पर लोकप्रिय नेसार अहमद वारसी के द्वारा गुरुवार को स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत की। बताया जाता है। की शासन स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों, जिला, रेंज, जोन और मंडल स्तर पर तैनात अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देश पर सभी त्योहारों को शांतिपूर्ण और हर्षाउल्लास और उमंग के विशेष पर्व पर कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत संपन्न कराने पर तथा सभी धर्म-सम्प्रदाय के पर्व-त्योहारों के आयोजन शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में कराए जाने पर स्मृति चिन्ह भेटकर अभिनंदन स्वागत किया। इस दौरान स्थानांतरण हो चुके क्षेत्राधिकारी विधि भूषण मौर्य ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेश का पालन करते हुए सभी त्यौहारों को आपसी मिल्लत सौहार्द पूर्ण माहौल में संपन्न कराया गया। एम नगर वासियों एवं क्षेत्र वासियों का हिंदू, मुस्लिम का समय समय पर भरपूर सहयोग मिलता रहा। जिसके कारण त्यौहारों को संपन्न कराने में कोई दिक्कत नही आया। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों पर नजर रखने के लिए तैयार रहना पड़ता है। मौर्य ने बताया कि पर्वों को लेकर हमेशा अलर्ट रहना पड़ता है।.शोभायात्रा/जुलूस में ऐसी कोई भी गतिविधि न हो जो दूसरे सम्प्रदाय के लोगों को उत्तेजित करे। इसका भी ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है। लोकप्रिय तथा प्रशासनिक अधिकारियों को सम्मानित करने वाले अंजुमन वारसीयह कस्बा जमानियां के नेसार अहमद वारसी ने बताया कि सीओ जमानियां विधिभूष्ण मौर्य साहब हमेशा त्यौहारों को लेकर अलर्ट रहा करते थे। ऐसे अधिकारियों को सम्मान पूर्वक सम्मानित करना दिल को सुकून मिलता है। उक्त मौके पर शहजाद अली वारसी, निशाद वारसी आदि लोग मौजूद रहे।
पोस्ट आपको पसंद आ सकती है
Posted inकार्यक्रम / बैठक / गोष्ठी ⁄ शिविर
संत मेरी स्कूल में किड्स फेस्ट का भव्य आयोजन, बच्चों ने दिए सामाजिक संदेश
Posted by
By
विशेष संवाददाता
23-11-2024
Posted inकार्यक्रम / बैठक / गोष्ठी ⁄ शिविर
सन शाइन पब्लिक स्कूल में मातृशक्ति पर वार्षिकोत्सव “आगाज” का आयोजन
Posted by
By
विशेष संवाददाता
19-11-2024
Posted inखबर ⁄ समाचार
Posted inखबर ⁄ समाचार
डिवाइन ग्लोबल स्कूल : वार्षिकोत्सव पर बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
Posted by
By
ब्यूरो
17-11-2024