नगसर(जमानिया)। क्षेत्र के ढढनी गांव स्थित मां चण्डी मंदिर प्रांगण में सोमवार को बवानो दोनवार भूमिहार ब्राह्मण महासभा के तत्वाधान में शोकसभा का आयोजन किया गया। जिसमें संगठन के महासचिव रामप्रवेश राय के गरुआ मकसुदपुर असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
शोकसभा महासभा के अध्यक्ष द्वारिका नाथ राय ने दिशा निर्देश पर हुआ। इस दौरान उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर दो मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और गहरा शोक संवेदन व्यक्त की। इस अवसर पर डॉ द्वारिका नाथ राय, शिवकुमार राय, रामजी राय, चंदशेखर राय, ओम प्रकाश तिवारी, जितेंद्र राय, कपिलदेव राय, जमुना राय, महेंद्र राय, चंद्रबली राय, रामवयाश राय,अश्वनी कुमार राय,रामनगीना राय, प्रताप राय, वेद प्रकाश राय, अम्बुज कुमार राय,कमलेश राय,रामकृष्ण राय रुइया , अक्षबर राय,श्रवण कुमार राय,रामनिवास राय आदि मौजूद रहे।