
जमानियां। क्षेत्र के एम मॉल में नमजान मुबारक के अवसर पर आगामी रविवार को दावत-ए-इफ्तार का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का आयोजन कांग्रेस कमेटी द्वारा किया जा रहा है, जिसमें जिले और क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए कांग्रेस जिला सचिव नसीम अख्तर और एम मॉल के एमडी सय्यद फैजान ने बताया कि रमजान के पाक महीने में इस इफ्तार दावत का उद्देश्य सौहार्द और एकता को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम में क्षेत्र के कई सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक हस्तियों के शामिल होने की संभावना है। इस आयोजन को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं, और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं स्थानीय सहयोगी जुटे हुए हैं।