गाजीपुर। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय के स्टेशन रोड स्थित कार्यालय पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पंजाब में दलित मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह ‘चन्नी’ के मुख्यमंत्री बनने पर खुशी का इज़हार किया। इस खुशी के मौके पर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने एक दूसरे को मिठाईयां बांटकर खुशी का इजहार किया।
उक्त अवसर पर जिला अध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि पंजाब में चरनजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बना कर कांग्रेस ने यह सिद्ध कर दिया कि कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो दलितों और शोषितों की हितैषी है, एक गरीब परिवार के दलित व्यक्ति को पंजाब का मुख्यमंत्री बना कर सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने दलित समाज को जो सम्मान दिया है। उससे हम सभी लोग उनका धन्यवाद अर्पित करते हैं। आज दलित समाज का कोई हितेषी है तो वह सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही है और दूसरा कोई नही। दलित समाज को कांग्रेस में ही सम्मान मिलता है। हम गाजीपुर जिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से पंजाब के मुख्यमंत्री को बधाई देते हैं तथा सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी जी को बधाई देते हैं कि उन्होंने एक गरीब दलित व्यक्ति को पंजाब का मुख्यमंत्री बनाया। इस अवसर पर हुई बैठक में प्रमुख रूप से एआईसीसी सदस्य अमिताभ अनिल दुबे, पूर्व प्रदेश सचिव रविकांत राय , राजीव कुमार सिंह, लाल साहब यादव, अजय कुमार श्रीवास्तव, राजेश गुप्ता, मंसूर जैदी , सतीश उपाध्याय, युगल किशोर ,सिंह ओम प्रकाश पासवान, मुन्ना सिंह, राजेंद्र भारती, टीपू, यासीन भाई, मुन्नू आदि लोग उपस्थित रहे।