कोरोना महामारी को लेकर क्षेत्र में बढ़ रही जागरूकता

कोरोना महामारी को लेकर क्षेत्र में बढ़ रही जागरूकता

जमानियां। क्षेत्र में कोरोना महामारी को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ी है और लोग सर्दी‚ जुखाम‚ बुखार‚ खांसी होने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंच कर कोरोना की जांच करा रहे है। गुरुवार को 111 लोगों कि कोरोना जांच की गयी । जिसमें से 5 लोग पॉजिटिव पाए गये। जिसके बाद हॉस्पिटल को सेनेटाइज किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर एंटीजन टेस्ट के माध्यम से 58 लोगों कि जांच की गयी। जिसमें 5 लोग पॉजिटिव पाए जाने पर हड़कंप मच गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी ने जांच करने वाले स्थान को सेनेटाइज कराया। जिसके बाद पुनः जांच शुरू हुई और करीब 53 लोगों का आरटीपीसीआर जांच की गयी। इस संबंध में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ रूद्रकांत सिंह ने बताया कि कोविड-19 की लोग जागरूक होकर बड़ी संख्या में जांच करा रहे है लेकिन अब भी लोग जांच करवाने से कतरा रहे है। वे ऐसा करके अपने साथ ही छलावा कर रहे है। जांच से ही बचाव संभव है। उन्होंने कहा कि कोविड के लक्षण पाये जाने पर जांच अवश्य कराएं और उसका इलाज शुरू करावें। ताकि समय रहते इलाज की जा सके। आज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर 111 जांच की गयी है। जिसमें पांच लोग पॉजिटिव पाए गए है। जिन्हें होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है और दवा भी दे दी गयी है। कोरोना से घबराने की आवश्यकता नहीं है। इसका इलाज संभव है और बड़ी संख्या में लोग ठिक हाे रहे है। उन्होंने अपील कि कि सभी पात्र लोग वैक्सीन लगवाएं और अफवाहों पर ध्यान न दें।