जमानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.संजीव सिंह ने महाविद्यालय में संचालित स्नातकोत्तर भूगोल पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु सफल आवेदकों को बधाई दी।
प्रो. श्री सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा दी गई सूचना के अनुसार सामान्य संवर्ग के 69 आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग 39 अन्य पिछड़ा वर्ग 63 अनुसूचित जाति 49 अनुसूचित जनजाति 59 दिव्यांग 58 अंक प्राप्त करने वाले प्रवेशार्थी अर्ह घोषित किए गए हैं। सफल शिक्षार्थियों की काउंसिलिंग स्नातकोत्तर भूगोल विभाग में गुरुवार 11.11.2021 से 15.11.2021 तक प्रातः 10 बजे से अपराह्न 1 बजे तक होगी।सभी प्रवेशार्थियों से अपेक्षा की जाती है कि निर्धारित तिथि व समय पर स्वयं उपस्थित होकर काउंसिलिंग कराते हुए निर्धारित शुल्क जमा कर प्रवेश सुनिश्चित करा लें। प्रवेश परीक्षा प्रभारी डॉ.मातेश्वरी प्रसाद सिंह ने बताया कि हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय से इतर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर से सम्बद्ध महाविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को टी.सी.,सी.सी.तथा अन्य विश्व विद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को माइग्रेशन (प्रब्रजन प्रमाण पत्र) की मूल प्रति अनिवार्य रूप से जमा करेंगे तभी काउंसिलिंग की कार्यवाई संपादित हो सकेगी।