गाजीपुर ।15 फरवरी को राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार दिनांक 05.03.2024, 06.03.2024 एवं 07.03.2024 को आयोजित होने वाली विशेष लोक अदालत के अन्तर्गत आपराधिक (Petty Offences) के वादों का अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण हेतु प्रस्तावित विशेष लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायालय, वाह्य न्यायालय सैदपुर व मोहम्मदाबाद एवं ग्राम न्यायालय जखनियां में किया जायेगा।