जमानिया। कोतवाली में खड़ी वाहनों का पुलिस विभाग द्वारा ऑपरेशन क्लीन के तहत नीलामी करने का फैसला ले लिया है।
जानकारी के अनुसार सोमवार को तहसीलदार की अध्यक्षता में नीलामी की जाएगी। वही प्रभारी निरीक्षक श्याम जी यादव ने बताया कि नीलामी के लिए सोमवार का दिन निर्धारित किया गया है। उपमहानिदेशक वाराणसी के निर्देश पर मुकदमती या लावारिस वाहनों के निस्तारण के लिए ऑपरेशन क्लीन के तहत अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे थाने में लंबे समय से खड़ी वाहनों को नीलाम किया जाना है। ये वो वाहन है जो नीलामी की नोटिस के बाद भी हाजिर नही हुए और न ही वाहन छुड़वाया है। बताया कि इसके तहत दो चार पहिया और 28 दो पहिया वाहनों को नीलाम किया जाना है। नीलामी तहसीलदार के दिशा निर्देश में संपन्न होगी।