निशुल्क वितरण करने का लिया निर्णय

निशुल्क वितरण करने का लिया निर्णय

जमानिया। तहसील क्षेत्र के फूली गांव स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में रविवार को ग्राम सभा फुली जन कल्याण समिति की बैठक का आहूत की गई। जिसमें नवरात्र में के दौरान निशुल्क फल, दूध आदि वितरण कराने को के कर चर्चा की गई।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे वकार अहमद सिद्दीकी ने कहा कि नवरात्र के दौरान महिलाएं 9 दिनों तक व्रत रखती हैं। मंदिरों और घरों में माता का दरबार सजता है। ऐसे में फलो का दमो में बढ़ोतरी हो जाती है। जिससे गरीब महिलाओं को पूजा करने में दिक्कत होती है। जिसको ध्यान में रखते हुए फल, दूध आदि वितरण किए जाने का निर्णय लिया गया। समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार पांडे ने कहा कि नवरात्रि के प्रथम व अष्टमी के दिन फल, दूध आदि का वितरण किया जाएगा। जबकि दशमी को प्रसाद वितरण होगा। उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान फल विक्रेता त्योहारों का लाभ उठाकर ऊंचे दामों पर फलों को भेजते हैं। जिस कारण से समिति की ओर से यह निर्णय लिया गया है। इस अवसर पर संजय सिंह यादव, संतोष कुमार श्रीवास्तव, हरिशंकर राजभर, तौहीद उर्फ गुड्डू, लल्लन गुप्ता, रामजी जायसवाल, मनोज कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, महेश गुप्ता, टीपू श्रीवास्तव, अनिल पांडे, नागेंद्र पांडे, जयशंकर राजभर आदि मौजूद रहे।