गाजीपुर । प्रभारी अधिकारी (प्रोटो0)कृते जिला मजिस्ट्रेट गाजीपुर ने बताया है कि सोमवार को मा0 उपमुख्यमंत्री, उ0प्र0 डॉ0 दिनेश शर्मा जी लखनऊ से प्रस्थान कर 1ः10 बजे जनपद गाजीपुर के शहीद पार्क मुहम्मदाबाद स्व0 कृष्णानन्द राय जी की पुण्यतिथि कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे तत्पश्चता 01ः20 से 01ः40 बजे तक निरीक्षण भवन लोक निर्माण विभाग मुहम्मदाबाद में आरक्षित किया गया है।