जमानिया। लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल निष्पक्ष निर्विध्न एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उदेश्य से उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार द्वारा गुरुवार की शाम को हरपुर सहित कई पोलिंग बूथों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था एवं साफ-सफाई, पेयजल, सुरक्षा बलो के रुकने की व्यवस्था टेन्ट हाउस अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए कहा कि समय सीमा के अन्तर्गत व्यवस्था पूर्ण करा लिया जाय। वही दिशा निर्देश देते हुए कहा की बूथों पर आने वाले किसी भी मतदाता को मतदान करने में किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े। वही उन्होंने आस पास के तमाम बूथ केंद्रों पर पहुंचकर निरीक्षण कर जायजा लिया। इस अवसर पर तहसीलदार देवेंद्र यादव सहित राजस्व कर्मी मौजूद रहे।