गाजीपुर के दिलदार नगर के आदर्श नगर पंचायत में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में सेवराई तहसील के उपजिलाधिकारी संजय यादव तथा अधिशासी अधिकारी सुरेंद्र सिंह के साथ पंचायत के समस्त सदस्यगण शामिल रहे। इस अवसर पर जनता जनार्दन को प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना,आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण कर सरकार की योजनाओं से अवगत कराया गया। इस अवसर पर आदर्श नगर पंचायत दिलदार नगर के चेयरमैन अविनाश जयसवाल ने विकसित भारत संकल्प यात्रा की तारीफ करते हुए। सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। और कहा की प्रधानमंत्री की अगुआई में सरकार जनता की हित में अनेकों सराहनीय कार्य किया है। और कर भी रही है। उन्होंने कहा की पुनः एक बार फिर भाजपा की सरकार बनने वाली है। अविनाश जयसवाल ने उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए कहा की सबका विकास और सबका साथ के तर्ज पर मोदी सरकार कार्य कर रही है। देश प्रदेश में बस एक ही सरकार रहेगी उस सरकार का नाम रहेगा भारतीय जनता पार्टी। इस दौरान दिलदार नगर आदर्श नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने चेयरमैन को गुलदस्ता भेट कर स्वागत अभिनंदन किया। उक्त मौके पर अनिल कुमार यादव के साथ चेयरमैन समर्थक आदि लोग मौजूद रहे। उक्त मौके पर छात्राएं भक्ति गीत के साथ अपने अतिथियों का स्वागत किया।