विकसित भारत संकल्प यात्रा, हर घर सरकारी योजनाएं पहुंचाने की मोदी की बड़ी पहल

विकसित भारत संकल्प यात्रा, हर घर सरकारी योजनाएं पहुंचाने की मोदी की बड़ी पहल

गाजीपुर के जमानियां के ग्रामीण क्षेत्रों में विकसित भारत संकल्प यात्रा समावेशी विकास की दिशा में एक सार्थक पहल शुरू किया गया है। इसके तहत खंड विकास अधिकारी यशवंत कुमार राव के द्वारा गडहा छानवें, सरैया सहित आदि  गांव के कोने-कोने में समाज के सभी वर्गों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए विकसित भारत यात्रा की शुभारंभ किया। जिसका  मकसद स्वच्छता, बिजली, आवास, रोजगार, आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना और पीएम आवास योजना के बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी देते हुए पात्रों को आवास प्रमाण पत्र दिया। इस दौरान खंड विकास अधिकारी यशवंत कुमार राव ने बताया कि गांव के कोने-कोने में केंद्र सरकार की योजनाओं की सूचना और लोगों तक उसके लाभ को पहुंचाने के मकसद से विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 नवंबर को झारखंड के खूंटी में इस यात्रा को झंडी दिखाई थी। इस अभियान के जरिए देश के कोने कोने में लोगों को जागरुक करने की मुहिम चलाई जा रही है। राव ने कहा की विकसित संकल्प भारत यात्रा 21 नवंबर तक इस यात्रा के माध्यम से सभी ग्राम पंचायतों में स्वास्थ्य शिविर लगाए लगाया जाएगा। तथा नुक्कड़ नाटकों के जरिए लोगों को जानकारियां दी जा रही हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा का मकसद आम लोगों को केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ भी दिया जा सके। पंचायत सचिव अरुण कुमार पांडेय ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया गया है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम पंचायतों में अधिक लोगों तक लाभ पहुंची है। केंद्र सरकार का प्रयास आम लोगों को स्वच्छता सुविधा, वित्तीय सेवा, बिजली कनेक्शन, आवास से लेकर दूसरी जरूरी सेवाएं प्रदान कराना है। समाज में रहे लोगों तक खाद्य, सुरक्षा, पोषण, स्वास्थ्य देखभाल, स्वच्छ पेयजल पहुंचाने और क्वालिटी एजूकेशन को लेकर जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ समाज के अंतिम छोर पर बसे लोगों तक सुविधाएं विकसित करना है। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी यशवंत कुमार राव, सहायक विकास अधिकारी उपेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान मुकेश सिंह यादव, पंचायत सचिव अरुण कुमार पांडेय, एडीओ पी पी, कमला प्रसाद, जेई एमआई सुरेंद्र सिंह, एटीएम सदानंद भारती, बड़ौदा यू पी बैंक मैनेजर अमित कुमार चौरसिया, दिनेश कुमार,आंगनबाड़ी कार्यकत्री आशा देवी, आंगनबाड़ी रीता तिवारी, यूनियन बैंक आफ इंडिया पंकज कुमार यादव आदि लोग मौजूद रहे।