गाजीपुर के जमानियां के तहसील सभागार में शनिवार को तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन उपजिलाधिकारी डा, हर्षिता तिवारी की अध्यक्षता में किया गया। जिनमें प्राप्त हुई। 21 शिकायतों में से महज 1 का ही मौके पर निस्तारण किया जा सका। ज्यादातर शिकायतें जमीन के विवाद से संबंधित प्राप्त हुईं, जिनके जल्द निस्तारण के लिए आश्वासन दिया गया है। उपजिलाधिकारी डा, हर्षिता तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जन सामान्य के द्वारा कुल 21 शिकायतें विभिन्न विभागों से संबंधित दर्ज कराई गई, जिसके सापेक्ष एक शिकायत का निराकरण विभागीय अधिकारियों द्वारा मौके पर किया गया। तथा अन्य शिकायतों का समय के अंदर निस्तारण करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने अपने निर्देश में बताया जाता है। की इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार एवं शासन गंभीर है। डा, हर्षिता तिवारी ने कहा कि तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जिन विभागों से संबंधित जनता की शिकायतें दर्ज की गई। उन सभी संबंधित विभाग के अधिकारी गंभीरता के साथ तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें। और मौके पर जाकर संबंधित शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित कराएं ताकि संबंधित पोर्टल पर शिकायतों को आनलाइन किया जा सके। तिवारी ने यह भी कहा कि शिकायतकर्ता को भी संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा निस्तारण के दौरान उपस्थित रखा जाए ताकि सभी शिकायतों का निराकरण गुणवत्ता परक रूप से सुनिश्चित किया जा सके। उक्त मौके पर तहसीलदार देवेंद्र कुमार यादव के साथ स्वास्थ्य विभाग, ब्लाक मुख्यालय, बाल विभाग, बिजली विभाग, पुलिस, लेखपाल कानूनगो आदि विभागों के कर्मी मौजूद रहे।
पीड़िता महिला एसडीएम के सामने रोते हुए।