गाजीपुर के जमानियां में मकर संक्रांति का पर्व दो दिन होने के कारण रौनक फीकी रहा। इसके बाद भी दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से चल कर आए गंगा नदी में डुबकी लगाकर धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पहली बार आपसी भाई चारगी कायम रखने के लिए हिंदू मुस्लिम भाईयों के बच्चों में पतंग का वितरण किया। इस दौरान नगर कस्बा में कई स्थानों पर शांति एकता प्रतीक चिन्ह अंजुमन वारसी के सरपरस्त नेसार अहमद वारसी ने लोगों ने गरीब बच्चों में को पतंग वितरण की। बताया जाता है। की पठान टोली दुरहिया मोहल्ला बुद्धीपुर स्थित आरा मशीन सहन में सैकड़ों बच्चों में नेसार अहमद वारसी और सहयोगियों द्वारा पतंग वितरण किया गया। इस दौरान पतंग पाने के बाद बच्चों के चेहरे पर मुस्कान बिखरी। बताया जाता है। की मकर संक्रांति के पर्व पर सुबह हिंदू भाइयों केघरों में भगवान सूर्य की पूजा कर दान किया। इस दौरान यज्ञ एवं दान-पुण्य किया गया। जगह-जगह भंडारा कर प्रसाद बांटा गया। मकर संक्रांति का पर्व नगर कस्बा आदि सहित ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया। रविवार की सुबह लोगों ने स्नान कर साफ वस्त्र पहने और सूर्य देवता की पूजा की। मंदिरों में जाकर पूजन अर्चन कर संपन्न लोग गरीबों को आटा, दाल, चावल, खिचड़ी और तिल के लड्डू व कपड़े आदि दान किए। वहीं शांति एकता प्रतीक चिन्ह अंजुमन वारसीयह के सरपरस्त नेसार अहमद वारसी तथा उनके सहयोगियों के द्वारा गरीब बच्चों में पतंग का वितरण कर खुशियां मनाई का वितरण किया गया। मकर संक्रांति के मौके पर भीड़ भाड़ स्थानों पर कोतवाली प्रभारी श्याम जी यादव मय पुलिस कर्मियों के संग भ्रमण करते रहे। इसके साथ दो पहिया और चार पहिया वाहनों को नगर कस्बा बाजार में प्रवेश करने पर रोक लगाई। तथा कई स्थानों पर बैरिकेटिंग कर पुलिस की तैनाती किया। बता दें कि इस दौरान उपजिलाधिकारी डा, हर्षिता तिवारी और क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार सिंह ने मकर संक्रांति पर्व को उत्सव के साथ-साथ पर्यावरण में यज्ञ के सकारात्मक प्रभावों के बारे में भी बताया। वहीं सभी अभिभावकों को स्वच्छता अभियान में सक्रिय तथा सहयोग देने के लिए संकल्प दिलाई। इसके साथ तहसीलदार देवेंद्र यादव ने बताया कि घर में कूड़े को सूखा व गीला अलग-अलग रखकर किस प्रकार उसका निस्तारण किया जाए। इसके बारे में लोगों को जागरूक किया। मकर सक्रांति पर नगर कस्बा में जगह-जगह भंडारे हुए। और बेसहारा जरूरमंद लोगों में कंबल वितरित किया। उक्त मौके पर अयाज खान, नेहाल खान, शहजाद अली वारसी, निशात खान वारसी आदि लोग मौजूद रहे।