गाजीपुर। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गाजीपुर ने सूचित किया है कि शैक्षिक सत्र 2021-22 मे पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत छात्र-छात्राओ द्वारा आनलाईन आवेदन पत्र भरे जा रहे है।
शासनादेशानुसार निर्गत समय सारिणी के अनुसार पूर्वदशम छात्रवृत्ति मे प्रथम चरण मे छात्रवृत्ति का वितरण 02 अक्टूबर 2021 को किये जाने का निर्देश है।
उक्त सम्बन्ध मे उन्होने जनपद के समस्त पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत जनपद के समस्त शिक्षण संस्थाओं एवं छात्र-छात्राओं केा सूचित किया है कि उपरोक्त समय सारणी के अनुसार छात्रवृत्ति आवेदन पत्र शीघ्र भरना सुनिश्चित करें, एवं विद्यालयों द्वारा छात्रवृत्ति डाटा को ससमय अग्रसारित करें ताकि छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति का लाभ मिल सके।