ग़ाज़ीपुर। प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण /सिविल जज (वरिष्ठ सवर्ग) घनश्याम शुक्ल ने सूचित किया है कि उच्च न्यायालय निर्देशानुसार एंव जनपद न्यायाधीश प्रशान्त मिश्र के आदेशानुसार जनपद न्यायालय परिसर, सिविल बार एसोसिएशन गाजीपुर परिसर व न्यायालय स्थित आवासीय परिसर को सेनिटाईज करने हेतु 09.04.2021 को केवल मुख्यालय स्थित जनपद न्यायालय बंद किया जायेगा।