
गाजीपुर। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के मद्देनजर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आदर्श बौद्ध इंटर कॉलेज छावनी लाइन, सावित्री बालिका इंटर कॉलेज बरहपुर नंदगंज सहित अन्य विद्यालयों का दौरा किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों पर स्थापित स्ट्रांग रूम, सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही, परीक्षा ड्यूटी में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ब्रीफ कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने परीक्षा को शांतिपूर्ण, नकलविहीन एवं सुचारू रूप से संपन्न कराने पर विशेष जोर दिया। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने संबंधित अधिकारियों को सतर्कता बरतने और परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।