जिलाधिकारी ने लगवाया कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज

जिलाधिकारी ने लगवाया कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज

गाजीपुर। कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत गुरुवार को जनपद के जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने जिला अस्पताल पहुंचकर कोरोना वैक्सीन का पहला डोज़ खुद को लगवाया, अब उन्हें दूसरा डोज़ एक महीने बाद लगाया जाएगा।

इस मौके पर सीएमओ गाज़ीपुर जीसी मौर्य और अन्य अधिकारी
गण मौजूद रहे। कोरोना वैक्सीन का पहला डोज़ प्रथम चरण में लगवाने के बाद जिलाधिकारी को कोरोना वैक्सीनेशन / टीकाकरण के दौरान महिला फार्मासिस्ट ने उन्हें टीका करण के बाद उसके बारे में जानकारी व हिदायतें भी दी जिसे जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने ध्यान पूर्वक सुना। जिलाधिकारी ने आमजनमानस व विभागीय अधिकारियों से अपील किया है कि निश्चित समय पर कोरोना वैक्सीन का टीका जरूर लगवाए। उन्होंने कहा कि मै खुद लगवाया और मैं संतुष्ट हूॅ। जिलाधिकारी ने कहा इस वैक्सीन से किसी को डरने की कोई जरूरत नहीं है। टीका लगवाने के बाद जिलाधिकारी ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों समेत इंजेक्शन लगाने वाली महिला स्वास्थय कर्मी को भी धन्यवाद ज्ञापित किया।