गाजीपुर। एचडीएफसी बैक द्वारा सीएसआर परिर्वतन के तहत जनपद के 15 प्राथमिक विद्यालयों को स्मार्ट स्कूल में परिर्वतन करने के लक्ष्य के दृष्टिगत मंगलवार को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने प्राथमिक विद्यालय अरसदपुर बिरनो में बैंक द्वारा कराये गये कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्मार्ट क्लास में बारी- बारी से बच्चों को पढ़ाकर उनके शिक्षा की गुणवत्ता परखी। विद्यालय में पीने का पानी, साफ- सफाई, शौचालय सभी व्यवस्थायें सही पाये जाने पर संतोष व्यक्त किया। उन्होने विद्यालय में मिड डे में बने खाने का भी निरीक्षण किया और उसे सही पाया। निरीक्षण के दौरान विद्याालय परिसर में ही बने ग्राम पंचायत सचिवालय का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।