यूपी बोर्ड की परीक्षा को सकुशल संपन्‍न कराने पर डीएम ने अधिनस्‍थ अधिकारियों और कर्मचारियों को दी बधाई

यूपी बोर्ड की परीक्षा को सकुशल संपन्‍न कराने पर डीएम ने अधिनस्‍थ अधिकारियों और कर्मचारियों को दी बधाई

गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं परीक्षा को सकुशल संपन्‍न कराने पर अपने अधिनस्‍थ अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी है। पत्रकार वार्ता में उन्‍होने बताया कि इन कर्मचारियों के कड़ी मेहनत के चलते बोर्ड परीक्षा सकुशल संपन्‍न हुई। उन्‍होने बताया कि इस बार यूपी बोर्ड में हाईस्‍कूल में 74313, और इंटरमीडिएट में 74861 परीक्षार्थियों ने 218 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा दिया था। पूरे जिले को 9 जोन, 34 सेकटर में विभाजित कर हर सेंटर पर एक-एक स्‍टेटिक मजिस्‍ट्रेट की नियुक्ति की गयी थी। प्रश्‍नपत्र को सुरक्षित रखने के लिए केंद्रों पर डबल लॉक युक्‍त आलमारी की व्‍यवस्‍था की गयी थी। रात्रिकालीन निरीक्षण हेतु 7 सचल दल का गठन किया गया था। 88 संवेदनशील और 18 परीक्षा केंद्रों को अति संवेदनशील चिह्नित किया गया था। हाईस्‍कूल में 9867 और इंटर में 7412 परीक्षार्थी अनुपस्थित हुए। जनपद में तीन परीक्षा केंद्रों पर छद्म परीक्षार्थी और एक नकल सामाग्री के साथ परीक्षार्थी पकड़ा गया। परीक्षा केंद्रों पर अव्‍यवस्‍था को देखते हुए 21 स्‍कूलों को नोटिस दिया गया है तथा जिला विद्यालय निरीक्षक के अनुमति के बिना नियमविरुद्ध कार्य करने पर 20 स्‍कूलों को नोटिस दिया गया है।