पौधा रोपित कर डीएम ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

पौधा रोपित कर डीएम ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

गाजीपुर।  ‘‘ एक पेड़ मॉ के नाम ‘‘ वृक्षारोपण अभियान- 2024 के अन्तर्गत जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने अपने आवास परिसर में परिवार संग पौधारोपण कर जनपदवासियों से अधिक से अधिक पौध लगाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण हमारे पर्यावरण के लिए अति महत्वपूर्ण है। इसका ज्ञान हमें होना चाहिए। आप जहां भी जिस रूप में रहे़ं वृक्षारोपण करें तथा उन वृक्षों को बचाने का भी प्रयास करें। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री जी के आह्वान पर प्रदेश में 36.50 करोड़ पौध रोपण के सापेक्ष 20 जुलाई को जनपद मे 41 लाख 80 हजार 152 पौध रोपण किया गया।इसी क्रम में सरजू राय मेमोरियल पीजी कॉलेज गांधी नगर में कालेज के  प्रबंध निदेशक हिमांशु राय के नेतृत्व में कालेज परिसर में पौरोपण किया गया। इस अवसर पर हिमांशु राय ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का महत्व पूर्ण अंग है।प्रत्येक व्यक्ति को अपने पूर्वजों  की यादगार में पेड़ लगाकर उसकी रक्षा करनी चाहिए। इस अवसर पर रामजी राय,मधुकर पांडेय,ओम प्रकाश शर्मा,राम अवध यादव ,मनोज यादव,काजल ,राजेश राय सहित विद्यालय परिवार के लोग उपस्थित रहे। वहीं शहीद वीर अब्दुल हमीद नया प्रथामिक स्वास्थ्य केंद्र धामूपुर में पौधारोपण कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण हेतु भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया। प्रशासनिक अधिकारी प्रेमचंद चौहान एवं शहीद वीर अब्दुल हमीद नया प्रथामिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी चिकित्साधिकारी ड्रा अजय कुमार, फार्मासिस्ट रामसुरेश चौरसिया, ग्राम प्रधान सिकानू राम, लैब असिस्टेंट ललित कुमार, वार्ड ब्वाय अखिलेश, एएनएम अर्चना, स्टाफ नर्स प्रतियोगिता राय, सृजन फाउंडेशन के अध्यक्ष अनिकेत चौहान, जेपी बौद्ध ,विश्वजीत बौद्ध ,हिमांशु मौर्या आदि लोग मौजूद रहे।