गाजीपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी एमपी सिंह ने समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/उपजिलाधिकारी एवं अपर उपजिलाधिकारी को पत्र प्रेषित कर अवगत कराया है।
जारी पत्र में उन्होंने कहा है कि अर्हता तिथि 01.01.2022 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक नामावलियो का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण/स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत अपने-अपने विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों मे आयोजित कार्यक्रमो से सम्बन्धित एक-एक फोटो एवं एक-एक वीडियो क्लीप प्रतिदिन फेसबुक ट्यूटर एवं वाट्सग्रुप पर अपलोड करें। उपरोक्त के अतिरिक्त विधान सभावार निम्न विवरण के अनुसार नियत दिनांक को मतदाता जागरूकता रैली निकालने का निर्देश दिया है।
पत्र के अनुसार विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के समस्त एआरओ समस्त वीडिओ, एडीओ, सेक्रेटरी, समस्त आशाबहु समस्त आंगनवाडी कार्यकत्री ( जो वीएलओ न हो) सम्मिलित रहेगे। 375 गाजीपुर 09 नवम्बर, 376 जंगीपुर 11 नवम्बर, 378 मुहम्मदाबाद 13.11.2021, 377 जहुराबाद 15 नवम्बर, 374 सैदपुर 16 नवम्बर, 373 जखनियां 18 नवम्बर, 379 जमांनियां 20 नवम्बर को मतदाता जागरूकता रैली बैड बाजे के साथ वाहन पर लाउडस्पीकर के माध्यम से स्वीप सम्बन्धित गीत बजवाये जाने के साथ-साथ बीच अन्तराल मे पुनरीक्षण सम्बन्धित आयोग द्वारा उपलव्ध कराये गये 40 सेकेन्ड का आडियो जिंगल को भी प्रसारित कराना सुनिश्चित करें। उन्होने निर्वाचन कार्यो मे लगे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इसका पालन करने का निर्देश निर्देश दिया है।