गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा थाना शादियाबाद पर एक जुलाई से लागू हो रहे नये कानूनों के सम्बन्ध में जन जागरूकता गोष्ठी को संबोधित किया।
गोष्ठी में नये कानूनों में वर्णित प्रावधानों से अवगत कराया गया। इसी क्रम सें जनपद के समस्त थानों के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों द्वारा भी अपने-अपने थानों पर गोष्ठी आयेजित कर, लोगों को विस्तार से नये कानूनों में वर्णित प्रावधानों से अवगत कराया गया। वहीं महिला पुलिस अधिकारियों द्वारा महिलाओं एवं बच्चों से सम्बन्धित अपराधों के सम्बन्ध में पुस्तिका में वर्णित प्रावधानों की जानकारी दी गई। उपस्थित लोगों से इसके प्रचार प्रसार के सम्बन्ध में विचार विमर्श करते हुये शंकाओं का समाधान भी किया गया। इसके साथ ही नये कानूनों के सम्बन्ध में तैयार किये गये पम्पलेटों का वितरण किया गया। गोष्ठी में थाना क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों, पत्रकारों सहित क्षेत्रीय व स्थानीय लोग सम्मिलित रहे।