9 से 5 बजे तक करें टीकारण– जिलाधिकारी

9 से 5 बजे तक करें टीकारण– जिलाधिकारी

गाजीपुर। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के निर्देश पर मंगलवार से जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो, जिला चिकित्सालय पुरूष एवं महिला चिकित्सालय, जनपद न्यायालय सभागार, पत्रकार भवन एसोसिएशन, विकास भवन परिसर, रायफल क्लब सभागार, बालेश्वर पाण्डेय आईटीआई भवन तथा अभिभावन स्पेशल(ऐसे मॉ-बाप के लिए जिनके बच्चो की उम्र 12 वर्ष से कम है) का जिला महिला चिकित्सालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनिहारी में प्रातः 9 बजे सायं 5 बजे तक टीकाकरण कार्यक्रम अभियान चलाया जा रहा है।

इस क्रम में आज दिनांक 02 जून,2021 को जनपद महिला चिकित्सालय में 45 व्यक्तियों, न्यायालय सभागार ( जनपदीय न्यायालय हेतु ) 50 व्यक्तियों, पत्रकार भवन में 100 व्यक्तियों, विकास भवन परिसर ( सरकारी कर्मचारियों के लिए ) में 50 कर्मचारियों को, राईफल क्लब सभागार (सरकारी कर्मचारियों) 50 कर्मचारियो एवं बालेश्वर पाण्डेय आईटीआई भवन (अध्यापकों के लिए ) 50 कर्मचारियों को टीकाकरण आज किया गया। जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अपील की है कि सभी लोग टीकाकरण अवश्य कराये टीकाकरण पूरी तरह से सुरक्षित है, टीकाकरण कराकर स्वयं को, अपने परिवार को और पूरे क्षेत्र को सुरक्षित रखें।