जमानिया। कोतवाली क्षेत्र के बड़ेसर गांव स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे लगी संविधान निर्माता डाo भीम राव अंबेडकर की मूर्ति को रविवार की देर रात अज्ञात अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। सोमवार की सुबह ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई।
सोमवार की सुबह खंडित मूर्ति को देख गांव के लोग मौके पर एकत्रित हो गए और रोष प्रकट किया। सूचना पाकर पुलिस चौकी प्रभारी बालेंद्र यादव मय पुलिस कर्मियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाकर शांत किया। इसके बाद पुलिस ने भरोसा दिलाया कि जल्द से जल्द शरारती तत्वों को गिरफ्तार कर उचित कार्यवाही की जाएगी। पुलिस चौकी इंचार्ज बालेंद्र यादव ने कहा कि शरारती तत्वों को चिन्हित करने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाने की अपील किया। जिसके बाद उपस्थित ग्रामीणों ने कैमरा लगाने की सहमति जताया। ग्रामीणों ने बताया कि देर रात अराजक तत्वों ने बाबा साहेब के प्रतिमा पर ईट से प्रहार कर दाहिने हाथ की अंगुली तोड़ दिये तथा चेहरे पर ईट से चोट के निशान भी थे। ईट मूर्ति के पास मौजूद है। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक श्याम जी यादव ने बताया कि बडेसर गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बाबा साहेब की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया गया है। शिकायत प्राप्त हुई है जांच की जा रही है। ऐसे अराजक तत्वों को कतई बख्शा नहीं जाएगी। क्षतिग्रस्त मूर्ति को ठीक करा दिया गया है।