जमानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग से चयनित डॉ संजीव सिंह ने प्राचार्य का पदभार संभाला।
डॉ सिंह ने कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात प्रबन्ध तंत्र एवं प्राध्यापक कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय को एक रोल मॉडल के रूप में विकसित करने की दिशा में पूर्ण मनोयोग से कार्य करूंगा साथ ही शिक्षकों और कर्मचारियों की समस्याओं का निदान एवं महाविद्यालय में अनुशासन एवं समन्वय स्थापित करने की दिशा में क्रियाशील रहूंगा।ध्यातव्य है कि नवागत प्राचार्य की शिक्षा दीक्षा काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी से हुई है। डॉ सिंह के पिता प्रोफेसर वी पी सिंह कृषि संकाय में प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष रहे हैं। डॉ सिंह जनपद गाज़ीपुर के सिंगारपुर गांव के निवासी हैं। अपने जनपद में प्राचार्य नियुक्त होने से आह्लादित डॉ सिंह संस्था के अभ्युदय के लिए कृत संकल्पित हैं। इनकी प्रथम नियुक्ति 2001 में कुलभास्कर आश्रम पी जी कॉलेज इलाहाबाद में तत्पश्चात स्थानांतरण से उदय प्रताप स्वायत्तशासी कॉलेज में एसोसियेट प्रोफेसर कृषि वनस्पति विभाग में हुई।
हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बाल मुकुंद गुप्त, भीष्म दत्त त्रिपाठी, डॉ किशोरी लाल गुप्ता, नवल किशोर राम, बाल केश्वर सिंह, अनिरुद्ध प्रधान, डॉ मिथिलेश कुमार सिंह, डॉ देवेन्द्र नाथ सिंह, डॉ शरद कुमार रहे हैं। अब तक महाविद्यालय में उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग से शिक्षक श्री प्राचार्य डॉ अनिल कुमार सिंह के बाद डॉ संजीव सिंह ने चयनित प्राचार्य के रूप में कार्यभार संभाला है।
नवागंतुक प्राचार्य का कार्यभार ग्रहण महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष रामप्रिय राय, प्रबन्धक लछिराम सिंह यादव, उप प्रबन्धक रविन्द्र नाथ यादव की गरिमामय उपस्थिति में कार्यकारी प्राचार्य डॉ शरद कुमार द्वारा कराया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ विमला देवी, डॉ मदन गोपाल सिंहा, डॉ अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री, डॉ अरुण कुमार, डॉ संजय कुमार सिंह, डॉ शुभ्रा सिंह, डॉ राकेश कुमार सिंह, डॉ अरुंधती त्रिवेदी, डॉ मातेश्वरी प्रसाद सिंह, डॉ ओमप्रकाश लाल श्रीवास्तव, डॉ अंगद प्रसाद तिवारी, डॉ अरुण कुमार सिंह, डॉ जितेंद्र कुमार सिंह, मनीष कुमार सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, डॉ अमित कुमार सिंह, राकेश चौबे, प्रदीप कुमार सिंह, शीला सिंह, मनोज कुमार सिंह, अवधेश कुमार राव, सूरज कुमार जायसवाल, कमलेश प्रसाद, बलराम सिंह, बीरेंद्र, संतोष, दिग्विजय सहित महाविद्यालय परिवार के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।