
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी की कुलसचिव डॉ० सुनीता पाण्डेय ने चार माह के बाल्यकाल देखभाल अवकाश के पश्चात गुरुवार को पुनः अपने पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया।
उनके कार्यभार संभालने के अवसर पर विश्वविद्यालय के मुख्य कुलानुशासक प्रोफेसर के० के० सिंह, प्रोफेसर वंशीधर पाण्डेय, प्रोफेसर टी० बी० सिंह, डॉ० निशा सिंह, उपकुलसचिव हरिश्चंद्र एवं आनन्द कुमार मौर्या, सहायक कुलसचिव आनंद कुमार सिंह, अरिंदम श्रीवास्तव एवं सुरेंद्र कुमार सहित अनेक प्राध्यापकों, कर्मचारियों और छात्रों ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दीं। कार्यभार ग्रहण करने के तुरंत बाद डॉ० पाण्डेय ने विश्वविद्यालय में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की जीवनी पर आधारित पुस्तक “चुनौतियां मुझे पसंद है” के विमोचन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कराया, जिसे विश्वविद्यालय के शिक्षकों, छात्रों और कर्मचारियों ने देखा। इसके उपरांत, उन्होंने संबद्धता संबंधी फाइलों पर कार्रवाई की और प्रवेश प्रक्रिया, अधियाचन तथा संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा की समीक्षा की।