जमानियां। स्थानीय हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय महिला सेल की प्रभारी डॉ विमला देवी ने महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को जागरूक करने एवं चुप्पी तोड़ने हेतु गुरुवार को कार्यक्रम का आयोजन किया।
उन्होंने अपने उद्बोधन में नारी को नारायणी बताते स्त्री सम्मान के लिए पुरुषों को आगे आने और दुनिया की सभी स्त्रियों को सम्मान देने की अपील की। हिंदू इंटर कॉलेज की शिक्षिका डॉ ऋचा राय ने अपने उद्बोधन में उपस्थित छात्राओं से संयमित जीवन अपनाने की अपील करते हुए कहा कि हम स्त्रियों का पुरुषों से कोई संघर्ष नहीं है। सामाजिक जीवन में पुरुष और स्त्री एक रथ के दो पहिए हैं, इसलिए दोनों को स्वस्थ प्रसन्न रहने एवं सम्बन्धों के प्रति ईमानदार होने की आवश्यकता है। डॉ राय ने छात्राओं को संस्कारित जीवन जीते हुए अपने ऊपर होने वाले अत्याचारों पर आवाज उठाने हेतु प्रेरित किया।संस्कृत विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ शुभ्रा सिंह ने ज्ञान प्राप्त करने, अनुशासित रहने एवं अपनी समस्या पर चुप्पी तोड़ने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर अपने संदेश में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शरद कुमार ने महाविद्यालय परिसर में छात्राओं की सुरक्षा को परिसर में सुनिश्चित करने पर अपनी कटिबद्धता दोहराई। उन्होंने सुरक्षा एवं अनुशासन कारणों से महाविद्यालय में ड्रेस कोड लागू किए जाने को सर्वथा उचित बताते हुए गणवेश में आने की सलाह दी। प्रभारी मिशन शक्ति फेज थ्री डॉ विमला देवी ने उपस्थित सभी को शपथ दिलाया।
इस अवसर पर डॉ अरुंधती त्रिवेदी, डॉ नीतू सिंह, शीला सिंह सहित एन सी सी एस डब्ल्यू एन एस एस रेंजर्स सहित हिंदू इंटर कॉलेज एवं डिग्री कॉलेज की छात्राएं सहित राजनीतिशास्त्री डॉ मदन गोपाल सिंहा, डॉ संजय कुमार सिंह, डॉ अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री, डॉ अमित कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।