गाजीपुर। सचिव पूर्णकालिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजीपुर ने बताया है कि 09.06.2021 के अनुपालन में एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश के निर्देशन में कोविड-19 पर तैयार की गयी ई-पुस्तक में दी गयी जानकारियों का प्रचार-प्रसार किए जाने के सम्बंध में निर्देशित किए गये है। जैसा आप अवगत है कि सम्पूर्ण विश्व कोविड-19 के प्रकोप से ग्रसित है।
हमारा देश इस महामारी के विरूद्ध जंग लड़ रहा है। ऐसी स्थिति में उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्कालीन माननीय कार्यपालक अध्यक्ष/कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश, इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मार्गदर्शन में इस वैश्विक महामारी कोविड-19 के लक्षण, प्रसार, बचाव संक्रमित व्यक्तियों की देखभाल उनके स्वास्थ्य की जांच या टीकाकरण आदि के सम्बन्ध में उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा एक ई-पुस्तक कोविड-19 तैयार की गयी है। उक्त ई-पुस्तक कोविड-19 का विमोचन मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ एवं तत्कालीन कार्यपालक अध्यक्ष, उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण/कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मा0 न्यायमूर्ति संजय यादव, इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा 01.06.2021 को विडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से किया गया। उक्त ई-पुस्तक में कोविड-19 के बचाव व रोकथाम हेतु विस्तृत जानकारी का उल्लेख है। ई-मेल [email protected] वेब साइट www.upslsa.up.nic.in टोल फ्री नं0 1800 419 0234 पर आम जनता के लिए दी गयी जानकारी के लिए दिये गये लिंक का सहायता ले सकते है।