बिजली चोरी के खिलाफ विद्युत विभाग ने चलाया अभियान, मचा हड़कम्प

बिजली चोरी के खिलाफ विद्युत विभाग ने चलाया अभियान, मचा हड़कम्प

जमानियां। विद्युत वितरण खंड द्वारा नगर क्षेत्र में बिजली चोरी को लेकर मंगलवार की दोपहर चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें एक लाख आठ हजार की वसूली हुई और 15 लोगों का कनेक्शन विच्छेदन किया गया। जिससे स्टेशन बाजार में हड़कंप मचा रहा।

जानकारी के अनुसार बिजली विभाग की ओर से चेकिंग की खबर जैसे ही दुकानदारों को हुई तो दुकान संचालक दुकान बंद कर नौ दो ग्यारह हो गये। विभाग कि ओर से चेकिंग स्टेशन बाजार, सब्जी मंडी, प्रशांत नगर कॉलोनी सहित अन्य स्थानों पर की गयी। इस संबंध में अधिशासी अभियंता महेंद्र मिश्र ने बताया कि स्टेशन पर चेकिंग के दौरान एक लाख आठ हजार की राजस्व वसूली की गई है तथा 15 लोगों का विद्युत विच्छेदन किया गया है। बताया कि 5 लोगों का भार वृद्धि की गई है और सात लोगों का घरेलू कनेक्शन से वाणिज्यिक कनेक्शन किया गया है। उन्होंने बकायेदारों से बिल का भुगतान करने की अपील की। इस अवसर पर एसडीओ विजय कुमार यादव‚ अवर अभियंता इन्द्रजीत पटेल सहित अन्य विद्‍युत कर्मी मौजूद रहे।