गाजीपुर के जमानियां गाजीपुर ताड़ीघाट होते जमानियां तहसील मुख्यालय से होकर गुजर रहे। एनएच 24 की पटरियों पर झोपड़ी लगाकर अस्थाई अतिक्रमण करने से आवागमन काफी खतरनाक हो गया है। हेतिमपुर गांव के सामने गंगा नदी पर बने पक्का पुल के सामने एन एच 24 सड़क के दोनों ओर पटरियों पर झोपड़ी लगाकर लोग निवासी कर रहे है। तथा सड़क पटरी पर अतिक्रमण से आएदिन दुर्घटना का शिकार हो रहे है।एनएच 24 सड़क की पटरियों पर अतिक्रमण, दुर्घटना को दावत दे रहा है। पटरियों स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण करने से आवागमन भी काफी खतरनाक हो गया है। पटरी किनारे जगह जगह झोपड़ी लगाकर निवासी कर लोगों ने सड़क पर लगने वाले जाम से लोग परेशान हो रहे हैं। सड़क पटरी पर झोपड़ी और अन्य सामान रखकर अतिक्रमण किया गया है। जिसके कारण अतिक्रमण के चलते वाहनों के आवागमन पर हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इसको लेकर लोगों का कहना है कि विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के चलते इनका मनोबल बढ़ता जा रहा है। अभियान चलाकर अतिक्रमण हटवाया जाए।