गाजीपुर के जमानियां क्षेत्र के ग्राम दाउदपुर स्थित आदित्य इण्टर कालेज में बुद्धवार को विश्व हिन्दी दिवस पर निबन्ध व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।’हिन्दी का क्रमिक विकास’ विषयक पर आधारित प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र व छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जिसमें कक्षा 12 वीं की छात्रा अंजली यादव प्रथम, खुशी कुशवाहा द्वितीय तथा आँचल सिंह तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं व प्रतिभागियों को प्रधानाचार्य ओम नारायण राय ने पुरस्कृत किया तथा छात्र व छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन प्रत्येक भारतीय व हिन्दी भाषियों के लिए गर्व का दिन है। हिंदी विश्व की सबसे पुरानी भाषाओं में से एक है और प्रत्येक भारतीय को अपनी मातृभाषा में बोलने पर गर्व महसूस करना चाहिए। आज हिन्दी दुनिया की सबसे ताकतवर भाषाओं में शामिल है। वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देने के अलावा देश के विभिन्न भागों में बसे भारतीयों को एक सूत्र में बांधने के लिए विश्व हिन्दी दिवस मनाया जाता है। प्रत्येक भारतीय के प्रयास से हिन्दी जन-जन की भाषा ही सम्पूर्ण विश्व की भाषा बनेगी। उक्त मौके पर शिक्षक अनुराग पाण्डेय, प्रवीण कुमार, अखिलेश गुप्ता, अरुण कुमार, बृजेश कुमार, मनोज सिंह, सौरभ सिंह, आनंद खरवार, दिनेश रावत, सुरेश यादव, राजू, अभिषेक तिवारी संचालक प्रभाकर सिंह ने की। इसके साथ काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।