अलग से बैंक स्थापित करें पटल– डीएम एमपी सिंह

अलग से बैंक स्थापित करें पटल– डीएम एमपी सिंह

गाजीपुर । वरिष्ठ कोषाधिकारी ए0पी0 सिंह गाजीपुर ने अग्रणी बैक मैनेजर यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया क्षेत्रीय कार्यालय, मुहम्मदाबाद को पत्र प्रेषित कर बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 में प्रत्याशियों के निर्वाचन व्यय हेतु पृथक से पटल स्थापित करने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग उ0प्र0 ने निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 में निर्वाचन के दौरान नामांकन तिथि से परिणाम घोषणा की तिथि तक चुनाव से सम्बन्धित व्यय किये जाने हेतु प्रत्येक प्रत्याशी
द्वारा किसी भी बैंक में निर्वाचन में व्यय के उद्देश्य से धनराशियों को रखे जाने हेतु पृथक से एक खाता ( नया खाता ) खोले जाने सम्बन्धी निर्देश दिये गये है।

उक्त खाता प्रत्याशी अथवा प्रत्याशी के साथ उसके निर्वाचन अभिकर्ता के संयुक्त हस्ताक्षर से संचालित हो सकता है । निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रत्याशी को धनराशि की आरण में किसी प्रकार की कोई समस्या का सामना न करना पड़े इस हेतु निर्देशानुसार प्राथमिकता के आधार निर्वाचन सम्बन्धित विशिष्ट खाते खोले जाने एवं सुगमता पूर्वक लेन – देन हेतु एक पृथक पटल जिस पर उक्तानुसार विवरण चस्पा हो खोले जाने के सम्बन्ध में जनपद के समस्त बैंकों को अपने स्तर से निर्देशित करने का कष्ट करें।