जमानिया। सुहवल थाना क्षेत्र के रमवल ग्राम निवासी फैजान खान को बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने राज्य में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मीडिया में अपने पक्ष को रखने के लिए पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया।
उक्त आशय की जानकारी बीते सोमवार को राष्ट्रीय महासचिव सतीश चन्द्र मिश्न ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता फैजान खान पर पुनः भरोसा जताते हुए एक फिर से राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया है। इसके साथ ही लखनऊ, कानपुर, फैजाबाद मंडल का प्रभारी भी बनाया गया है। इन तीनों मंडलों में सुरक्षित सीटों पर दलित एवं मुस्लिम वोटरों को जोड़ने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।
ज्ञात हो कि पिता शाहबुद्दीन खान बिहार प्रान्त के पुलिस इंस्पेक्टर पद से अवकाश प्राप्त हैं। फैजान की शिक्षा दीक्षा अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में हुई। बहुजन समाजवादी पार्टी के विचारो से प्रभावित होकर राजनीति की शुरूवात की। 10 साल की स्वच्छ, ईमानदार व भरोसेमन्द राजनीतिक सफर के बाद उन्होंने इस मुकाम को हासिल किया। फैजान खान को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाये जाने की सूचना मिलते ही क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। शुभेच्छुओं व बसपा नेताओं ने एक दुसरे को मिठा खिलाकर खुशी का इजहार किया तथा बधाई दी। बधाई देने वालों में धनंजय मौर्या, जमाल खान, जमालुद्दीन खान , इरफान खान, लालू राम, अश्वनी चौबे, सुभाष राम, इकराम खान आदि लोग मौजूद रहे।