गाजीपुर के जमानियां में सरकारी क्रय केंद्र पर 15 दिनों से डीएपी का संकट गहराया हुआ है। जिसको लेकर किसान बीर बहादुर सिंह उपजिलाधिकारी डा, हर्षिता तिवारी के कार्यालय पहुंचकर मांग पत्र सौंपा। बताया जाता है। की अधिकांश साधन सहकारी समितियां केंद्र पर डीएपी खाद न होने की वजह से क्रय केंद्र सूने पड़े हैं। और किसान खाद के लिए परेशान हो रहे हैं। किसानों ने विभागीय अधिकारी से संपर्क कर खाद उपलब्ध कराए जाने की मांग की है। बताया जाता है। की किसानों को समय पर खाद न मिलने से फसल अच्छी न होने का डर सता रहा है। लगभग 15 दिन किसान डीएपी की समस्या से जूझते रहे। किसानों ने जैसे-तैसे डीएपी खाद बिचौलियों के हैंथोसे हासिल कर ली और गेहूं की बुवाई कर ली। अब किसान गेहूं की फसल की सिंचाई कर रहे हैं। और उससे पहले यूरिया का प्रयोग कर रहे हैं,। लेकिन किसानों को ना ही यूरिया और ना ही डीएपी खाद सहकारी क्रय केंद्र पर नहीं मिल रही है। ऐसे में फिर किसान परेशान हो रहे हैँ। अगर किसी तरह किसानों को सूचना मिल जाता है। की सहकारी समिति पर खाद मिल रहा है। तो समय से पहुंचकर घंटो इंतजार में खड़ा रहने के बाद भी उनको खाद नही मिल पाता है। और खाद न मिलने से निराश होकर लौटना पड़ जाता है। बीर बहादुर सिंह, नदीम खान, विजय यादव आदि किसानों का कहना है कि समय से उर्वरक ही नहीं मिल पाएगा। तो कैसे फसल तैयार कर पाएंगे। सहकारी समिति जमानियां, तियरी, धुस्का, बघरी आदि समतियों पर जल्द से जल्द खाद उपलब्ध कराया जाए। ताकि किसानों को दिक्कत नही हो। बीर बहादुर सिंह व नदीम खान, राजू खान, विजय यादव, रजनीकांत यादव ने बताया कि सहकारी समिति पर मूल्य 13.60 और निजी दुकानदार 1500से 1600 ले रहे है। उन्होंने बताया कि प्राइवेट उर्वरक विक्रेता 1360 रुपये में मिलने वाली डीएपी की बोरी 1600 रुपये तक का बेच रहे हैं। जिससे किसान अजीज और परेशान होने लगे है। इस बाबत उपजिलाधिकारी डा, हर्षिता तिवारी ने बताया कि जल्द से जल्द किसानों की खाद जैसी समस्या के समाधान के लिए कार्यवाही जारी है।
पोस्ट आपको पसंद आ सकती है
Posted inकार्यक्रम / बैठक / गोष्ठी ⁄ शिविर
सन शाइन पब्लिक स्कूल में मातृशक्ति पर वार्षिकोत्सव “आगाज” का आयोजन
Posted by
By
विशेष संवाददाता
19-11-2024
Posted inखबर ⁄ समाचार
Posted inखबर ⁄ समाचार
डिवाइन ग्लोबल स्कूल : वार्षिकोत्सव पर बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
Posted by
By
ब्यूरो
17-11-2024
Posted inधर्म ⁄ ज्योतिष
देव दीपावली की धूम : गंगा घाट पर हुई भव्य आरती, असंख्य दीपों से जगमग हुए घाट
Posted by
By
ब्यूरो
17-11-2024