
गाजीपुर। कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के सोनबरसा गांव में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक घटना सामने आई, जब अज्ञात कारणों से पारस चौहान की एक झोपड़ी में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि झोपड़ी में बंधी एक भैंस जिंदा जल गई, जबकि एक पाड़िया गंभीर रूप से झुलस गई।
हालांकि, एक बड़ी राहत की बात यह रही कि झोपड़ी के अंदर मौजूद एक मासूम बच्ची ने सतर्कता दिखाते हुए समय रहते बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली। आग की लपटें और धुएं का गुबार देखकर पूरे गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीण तुरंत घटनास्थल की ओर दौड़े और आग बुझाने के प्रयास में जुट गए, लेकिन तब तक झोपड़ी और उसमें बंधे मवेशियों को काफी नुकसान पहुंच चुका था।
घटना की सूचना तत्काल हल्का लेखपाल को दी गई। प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर आग से हुए नुकसान का आकलन कर रहे हैं। फिलहाल, आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है और पुलिस इसकी जांच में जुट गई है। इस घटना से गांव में शोक का माहौल है।