गाजीपुर के जमानियां के भाजपा कार्यकर्ताओं में उस घड़ी खुशी का माहौल रहा। जब पांच सदस्य को सलाहकार समिति के सदस्य नामित किए जाने की सूचना पर पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ी। बताया जाता है। की पूर्व मध्य रेल दानापुर रेल उपभोक्ताओ को भरपूर सुविधा मुहैया कराने के लिए मंडल के लिए सलाहकार समिति सदस्य द्वारा रेलवे स्टेशनों के सदस्यों को नामित किए जाने पर नगर पालिका परिषद चेयरमैन कार्यालय में नामित सभी सदस्यों को माला पहनाकर तथा मुंह मीठा करा कर खुशी का इजहार किया गया। रेल मंडल सदस्यों में नामित सदस्य अनिल कुमार गुप्ता, नरेंद्र उपाध्याय, राहुल वर्मा, विजय यादव, बसंत कुमार कुशवाहा रहे। भाजपा के नामित सदस्य की जैसे सूची उपलब्ध हुआ। फौरन पालिका के चेयरमैन कार्यालय में जोरदार ढंग से माला पहनाकर तथा मुंह मीठा कराकर खुशी का इजहार किया गया। जिसके बाद नामित सदस्य अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि रेल यात्रियों को सभी सुविधा दिलाने के लिए सलाहकार समिति सदस्य ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया की रेल यात्रियों को हो रही सभी प्रकार की दिक्कत को दूर कराने के लिए समय समय पर रेलवे मंडल में डीआरएम को पत्र भेजी जाएगी। इस दौरान पालिका चेयरमैन जय प्रकाश गुप्ता नामित सभी सदस्यों को माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया। उक्त मौके पर अनिल कुमार गुप्ता, राहुल वर्मा, विजय यादव, नरेंद्र कुमार उपाध्याय, बसंत कुमार कुशवाहा आदि सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे